यशवर्धन यूपी बोर्ड क्लास 7 का छात्र है, लेकिन बड़े बड़ों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाता है. सीएम योगी भी उसके टैलेंट के मुरीद हो गए. Yashvardhan को सीधा 9वीं में प्रमोट कर दिया गया है.
![]() |
Image Credit Source: ANI |
रिपोर्ट के अनुसार Yashwardhan Singh का IQ 129 है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यशवर्धन की प्रतिभा के मुरीद हैं. सितंबर में ही CM Yogi ने यशवर्धन की तारीफ की थी और उसे सम्मानित किया था. अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 7वीं के बाद डायरेक्ट क्लास 9 में दाखिला देने के लिए यशवर्धन को विशेष अनुमति दी है. बताया गया है कि बच्चे के हाई इंटलेक्चुअल लेवल को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
इस हिसाब से यशवर्धन 2024 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा देगा. जब वो 13 साल का होगा. नियम के अनुसार यूपी बोर्ड क्लास 10 बोर्ड एग्जाम में शामिल होने की न्यूनतम उम्र 14 साल है.
लंदन में सम्मान, यशवर्धन के नाम पोस्टल स्टैंप भी
यशवर्धन को लंदन के संस्थान हार्वर्ड रिकॉर्ड्स ने सबसे युवा इतिहासकार यानी Youngest Historian अवॉर्ड से सम्मानित किया है. इसके अलावा उसके नाम पर पोस्टेज स्टैंप भी जारी किया जा चुका है.
11 साल के यशवर्धन के पिता अंशुमन सिंह का कहना है कि, ‘शुरुआत से ही उसमें एक खास टैलेंट है. अब उसने सिविल सर्विस की तैयारी करवानी भी शुरू कर दी है. वो इतनी कम उम्र में इतना अच्छा काम कर रहा है. ये देखकर बेहद खुशी महसूस होती है.’
Content source tv9hindi