दिनांक 05.08.2025 को थाना अनपरा पर वादी महिला, निवासी वार्ड संख्या-18, अनपरा बाजार, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र द्वारा तहरीर दी गई कि उनके पुत्र अक्षय चौबे पुत्र दयाशंकर चौबे को बसन्त यादव पुत्र स्व. रामनाथ यादव, राहुल यादव पुत्र बसन्त यादव एवं बिन्दु यादव पत्नी बसन्त यादव (सभी निवासी वार्ड संख्या-18, अनपरा, जनपद सोनभद्र) द्वारा मिलकर मारपीट की गई, जिससे उसके हाथ, पैर एवं सिर में गंभीर चोटें आईं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अनपरा पर एनसीआर संख्या-35/2025 अंतर्गत धारा 115(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) में अभियोग पंजीकृत कर घटना में संलिप्त तीनों अभियुक्तों को थाना अनपरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। आज दिनांक 06.08.2025 को तीनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत अभियोग की विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
थाना अनपरा पुलिस द्वारा मारपीट की घटना में एक महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया
August 06, 2025