UP Nikay Chunav: बागियों पर BJP सख्त, भूपेंद्र चौधरी ने जिला पंचायत सदस्य समेत 9 को पार्टी से निकाला

 जालौन जिले में ये सभी बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नगर पालिका, नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले है. इन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से हटा दिया है.


जालौन: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव 2023 में बीजेपी से बगावत करने वाले पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आदेश पर जालौन के बीजेपी जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर “बना” ने पार्टी की पहाड़गांव की जिला पंचायत सदस्य पूनम और पार्टी के सीनियर कार्यकर्ता विज्ञान विशारद सीरौठिया समेत 9 बागियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.


दरअसल, ये सभी बागी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ नगर पालिका और नगर पंचायत और सभासद चुनाव में ताल ठोके हुए हैं. जालौन के बीजेपी जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर ‘बना’ ने पत्र जारी करते हुए बताया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर निकाय चुनाव 2023 में बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने व लड़ाने वाले पार्टी के 9 कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित किया गया है.


किस-किस को बीजेपी ने दिखाया बाहर का रास्ता

जालौन बीजेपी जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि पहाड़गांड से जिला पंचायत सदस्य पूनम को पार्टी विरोधी गतिविधियों और एट नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी दीपमाला के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण निष्कासित किया गया है. इसके अलावा पार्टी ने कोंच नगर पालिका से निर्दलीय उम्मीदवार बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विज्ञान विशारद सिरौठिया को बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया है.


पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल बीजेपी नेता हुए निष्कासित

जिलाध्यक्ष ने बताया कि कालपी नगर पालिका क्षेत्र से पार्टी के सीनियर कार्यकर्ता बृजेंद्र सिंह, कालपी नगर पालिका के निर्वतमान सभासद वैभव बिश्नोई “मंटू” को भी पार्टी से निष्कासित किया है. ये भी पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार में लगे हुए थे.


इसके अलावा उमरी नगर पंचायत से बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील सोनी, नगर पंचायत कदौरा से बीजेपी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री कुसुम राठौर पत्नी राजू राठौर, नगर पंचायत कोटरा के बूथ अध्यक्ष संतोष पांचाल, नगर पंचायत रामपुरा के बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश कटोरे और नगर पंचायत नदीगांव के पिछड़ा मोर्चा के कोषाध्यक्ष संतोष सोनी को पार्टी से निष्कासित किया है.


निष्कासित कार्यकर्ता के प्रचार करने पर होगी कार्रवाई

बता दें कि, ये सभी बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नगर पालिका, नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले है. इन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से हटा दिया है. वहीं, उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा यह भी निर्देश दिया है कि कोई भी निष्कासित पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार प्रसार करता है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.



Credit - tv9hindi.com