PM मोदी पहुंचे शिबू सोरेन को अंतिम श्रद्धांजलि देने, हेमंत सोरेन और परिवार से की मुलाकात

 

नई दिल्ली। झारखंड की राजनीति के सबसे प्रभावशाली चेहरों में शामिल रहे पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक शिबू सोरेन के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। उनके सम्मान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


पीएम मोदी ने दिवंगत नेता के बेटे और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूरे परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने शिबू सोरेन के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को भी याद किया।


शिबू सोरेन पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शनिवार देर रात उनका निधन हो गया। उनके निधन से झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है।


शिबू सोरेन का जीवन आदिवासी समाज के हक और सम्मान की लड़ाई में बीता। उन्होंने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और कई बार लोकसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं।



राजनीतिक जगत से लेकर आम जनता तक, हर किसी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। झारखंड सरकार ने राज्य में राजकीय शोक की घोषणा की है।