01. जनपद सोनभद्र के थाना ओबरा पुलिस/लोक अभियोजक की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 01 नफर अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा-
थाना ओबरा पुलिस/लोक अभियोजक द्वारा थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 331/02 धारा 302/ 34, 394 भादवि से सम्बंधित 01 नफर अभियुक्त सरोज यादव पुत्र बालकेश्वर यादव, निवासी गोवर्धनपुर, थाना धनसोई, जनपद बक्सर बहीर के विरुद्ध लगातार किये गये सराहनीय पैरवी के फलस्वरूप आज दिनांक 03.11.2022 को माननीय न्यायालय एएसजे प्रथम सोनभद्र द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को आजीवन कारावास एवं 35000 रुपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड अदा न करनें पर 06 माह के अतिरिक्त साधारण कारावास से दण्डित किया गया ।
---------------------------------------------------------------
02. जनपद सोनभद्र के थाना ओबरा पुलिस/लोक अभियोजक की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा-
थाना ओबरा पुलिस/लोक अभियोजक द्वारा थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 331/02 धारा 302/ 34, 394, 412 भादवि से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्तगण 01. उमेश राय पुत्र हरिनाथ राय, निवासी पिपरा, थाना राजपुर, जनपद बक्सर, बिहार, 02. मृत्युंजय राय पुत्र बब्बन राय, निवासी सरेजा, थाना राजपुर, जनपद बक्सर, बिहार, 03. तेजनरायन पुत्र महादेव यादव, निवासी गोवर्धनपुर, थाना धनसोई, जनपद बक्सर, बिहार के विरुद्ध लगातार किये गये सराहनीय पैरवी के फलस्वरूप आज दिनांक 03.11.2022 को माननीय न्यायालय एएसजे प्रथम सोनभद्र द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को आजीवन कारावास एवं 35000 रुपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड अदा न करनें पर 06 माह के अतिरिक्त साधारण कारावास से दण्डित किया गया ।