IND vs ZIM: मेलबर्न में होगा मुकाबला या मौसम कोई गुल खिलाएगा? जानिए पूरा हाल

 

Image Credit Source: BCCI

India vs Zimbabwe T20 वर्ल्ड कप 2022 वेदर रिपोर्ट: बारिश के कारण इस बार विश्व कप में पहले ही कुछ मैच रद्द हो चुके हैं जबकि कई मैचों का नतीजा इसके कारण पलट गया.


कहां तो टी20 विश्व कप 2022 शुरू होने से पहले हर कोई अपनी-अपनी ओर से खिताब के दावेदारों के नाम बता रहा था, कहां अभी तक एक भी सेमीफाइनलिस्ट का फैसला नहीं हो पाया है. कोई भी खुलकर ये दावा नहीं कर सकता कि कौन सी टीम पहुंचेगी और कौन नहीं. भारतीय टीम को लेकर भी स्थिति यही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अब अपने आखिरी मैच पर निर्भर है. लेकिन सिर्फ मैदान पर मुकाबला ही नहीं, बल्कि मौसम भी इस बार बड़ा खिलाड़ी साबित हुआ है और ऐसे में सबकी नजरें इस पर हैं कि क्या रविवार को मौसम की मेहरबानी रहेगी या नहीं?


भारतीय टीम अपने आखिरी मैच में रविवार 6 नवंबर को जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इसी मैदान से भारत ने मौजूदा विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत की थी और रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराया था. हालांकि, उस मैच से पहले मेलबर्न में घनघोर बारिश का अनुमान जताया गया था, लेकिन उस दिन बादलों ने पूरी तरह क्रिकेट प्रेमियों पर अपना प्यार बरकरार रखा था और पूरा मैच हुआ था.


क्या है 6 नवंबर को मौसम का अनुमान?

ऐसे में हर किसी को उम्मीद होगी कि रविवार को भी मौसम कोई गड़बड़ी नहीं करेगा लेकिन उम्मीदें इस पर भी निर्भर करती हैं कि वैज्ञानिकों का अनुमान क्या कहता है. अगर ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग की वेबसाइट पर नजर डालें, तो टीमों के साथ ही क्रिकेट फैंस को बेहद खुशी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार 6 नवंबर को मेलबर्न में बारिश होने की संभावना नाममात्र है.


इसके मुताबिक, 6 नवंबर को मेलबर्न के आसमान पर हल्के बादल छाए रहेंगे. जहां तक बारिश की बात है, तो सिर्फ 20 फीसदी संभावना है कि बारिश की बूंदे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गिरें.


बारिश ने बिगाड़े कई टीमों के खेल

यानी परिस्थितियां तो क्रिकेट मैच के बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक होने के पक्ष में है. हालांकि, मौसम कब पलटी मार दे, कोई नहीं कह सकता. ऑस्ट्रेलिया में अभी भी बारिश का असर जारी है. बुधवार को ही भारत-बांग्लादेश के मैच में बारिश ने मैच को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इसी तरह गुरुवार को पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के मैच में भी बारिश ने मैच को बदलने में अपना योगदान दिया. इससे पहले बारिश ने साउथ अफ्रीका से जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत का मौका छीन लिया था, जबकि इंग्लैंड को आयरलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. वहीं अफगानिस्तान के दो मैच तो पूरी तरह से ही धुल गए थे.


Content source tv9hindi