‘राज नहीं रिवाज बदलेंगे’, 8 लाख नौकरी का वादा, HP में BJP का मेनिफेस्टो जारी

 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसको पार्टी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने शिमला में लॉन्च किया.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में लॉन्च किया हिमाचल का मेनिफेस्टो. (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसको पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने जो कहा था वो तो किया ही, मगर हमने जो नहीं कहा था उसे भी पूरा किया. विकास के एक नए आयाम को हमने स्थापित किया हैं. बुलंद इरादों के साथ हिमाचल की जनता की सेवा की गई है. मेनिफेस्टो लॉन्चिंग के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

बीजेपी ने कहा कि इस घोषणा पत्र को हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. बीजेपी ने इसको इस बार संकल्प पत्र नाम दिया है. शिमला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्प पत्र सार्वजनिक किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने जो वादे किए थे वह तो पूरे किए ही इसके अलावा भी बढ़कर काम किया है.

संकल्प पत्र में क्या है खास 

यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएंगे एक समिति

अन्नदाता सम्मान निधि
3000 रूपये सालाना

9.83 लाख किसानों को फायदा

8 लाख से ज्यादा नौकरी

5 साल में सभी गांव पक्के सड़कों के साथ जोड़ देंगे।
शक्ति 12 हजार करोड़ खर्च करके इंफ्रा और ट्रांसपोर्टेशन पर धार्मिक जगहों के आसपास

सेव की खेती में उपयोग होने वाले मैटीरियल पर जीएसटी 12 प्रतिशत की जीएसटी

5 नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे

सैनिकों के परिजनों की आर्थिक सहायता बढ़ाएंगे

वक्फ की प्रॉपर्टी को चिन्हित करेंगे गैर कानूनी इस्तेमाल से रोकेंगे

स्कूली छात्राओं को साईकिल और कॉलेज जाने वाली छात्राओं को स्कूटी

गरीब परिवार की बच्चियों की शादी के लिए पहले 31 हजार दिए जाते थे अब 51 हजार देंगे

सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए 500 करोड़

गर्भवती महिलाओं को 6 महीने के लिए 25 हजार दिए जाएंगे.

1 साल में तीन एलपीजी सिलेंडर फ्री

गरीब परिवारों का रजिस्ट्रेशन होगा और उन्हें अटल पेंशन योजना के तहत पैसे दिए जाएंगे.

12वीं क्लास में टॉप करने वाले छात्रों को कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने तक 2500 प्रति माह का स्कॉलरशिप दिया जाएगा.

5 हजार महिला विद्यार्थी, जो 12 वीं में बेहतर प्रदर्शन करेंगी, उनको कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने तक 2500 रुपए प्रतिमाह देंगे.

हर जिले में दो महिला छात्रावास बनाएंगे.

सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देंगे.

घोषणा पत्र के लिए सुझाव

घोषणापत्र तैयार करने के लिए बीजेपी ने कई महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समाज के हर वर्ग से सुझाव लेकर यह घोषणा पत्र तैयार किया गया है. दावा यह भी है कि 50 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन अपने सुझाव बीजेपी को दिए हैं.

कांग्रेस के घोषणापत्र में भी OPS का वादा

वहीं कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, 300 यूनिट नि:शुल्क बिजली देने, 680 करोड़ रुपये की स्टार्टअप निधि, एक लाख नौकरियों और 18 से 60 साल की महिलाओं के लिए हर महीने 1,500 रुपये देने का वादा किया है. पार्टी ने यह भी कहा कि वह 12 नवंबर को होने वाला चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ रही है और निर्वाचित विधायकों तथा पार्टी के आलाकमान से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में निर्णय लेगी. कांग्रेस की चुनाव घोषणा समिति के अध्यक्ष धनीराम शांडिल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही है और उसने पांच साल पहले किए गए अपने वादे पूरे नहीं किए

Content source tv9hindi