Singrauli:-गोमांस खिलाकर कराया धर्म परिवर्तन, यौन शोषण का शिकार युवती ने बयां किया दर्द…

 पीड़िता ने अब मीडिया से न्याय की गुहार की है. बताया कि उसका सपना पुलिस अफसर बनकर लोगों को न्याय दिलाने का था, लेकिन वह ऐसे भंवरजाल में फंस गई कि खुद को ही नौ साल तक अन्याय झेलना पड़ा, वहीं अब न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं.

सांकेतिक फोटो.

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता कोल माइंस में नौकरी करते थे. 2012 में बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया तो महज 17 साल की उम्र में ही वह भोपाल आ गई. यहां उसने शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लिया. चूंकि पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने पढ़ाई के साथ ही बाइक शोरूम में नौकरी शुरू कर दिया. पीड़िता ने बताया कि इसी दौरान उसकी मुलाकता आरोपी खलील से हुई. मदद के बहाने आरोपी पहले उसके करीब आया और फिर उसने उसे बंधक बनाकर ना केवल नौ साल तक उसके साथ रेप किया, बल्कि इस दौरान आरोपी ने उसे गोमांस खिलाकर धर्म परिवर्तन करा दिया.


मदद के बहाने करीब आया आरोपी

पीड़िता ने बताया कि शोरूम में ही रायसेन के रहने वाले खलील से उसकी पहचान हुई थी. खलील बीड़ी का कारोबार करता है. चूंकि शोरूम के कोटेशन में उसका मोबाइल नंबर लिखा है. यहीं से आरोपी ने उसका नंबर लिया और बहाने से उसे फोन करने लगा. शुरू में आरोपी ने उसकी खूब मदद की. कभी अपने रिश्तेदारों को गाड़ियां खरीद कर टार्गेट पूरा कराया तो कभी जरूरत पड़ने पर नगदी दे दी. यहां तक कि आरोपी ने उसके लिए एक फ्लैट भी किराए पर लेकर दिया था.


दोस्त के सामने किया था रेप

पीड़िता ने बताया कि खलील एक दिन अपने साथी शाहरुख के साथ फ्लैट पर आया और उसके साथ रेप किया. इस दौरान शाहरुख ने मोबाइल फोन से रेप का वीडियो बनाया था. उस दिन के बाद से आरोपी यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप करता आ रहा है. पीड़िता ने बताया कि इस बीच वह प्रेगनेंट हो गई तो आरोपी ने गोली खिलाकर अर्बाशन करा दिया.


गोमांस खिलाकर कराया धर्म परिवर्तन

पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन बाद आरोपी उसे अपने घर रायसेन ले गया, जहां धोखे से उसे गोमांस खिलाया गया. बाद में खलील की पत्नी ने बताया कि गोमांस खिलाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया है. अब उसका नाम आयशा है. पीड़िता ने बताया कि दिसंबर 2021 तक वह आरोपी के फ्लैट में रही. इसके बाद वह भाग कर दिल्ली आ गई. 10 दिन पहले ही पीड़िता ने भोपाल आकर पुलिस में शिकायत दी है.


Content source tv9hindi