गुजरात इलेक्शन: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट, किसे कहां से टिकट मिला

 

 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पांच दिवसीय गुजरात के दौरे पर रहेंगे.अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे.

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी नौंवी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम है. आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कुल 118 उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी है. कलोल से कांतिजी ठाकोर, दरियापुर से ताज कुरैशी, जमालपुर खड़िया से हारुन नागोरी,दसदा से अरविंद सोलंकी, पालिताणा से जेपी खेनी, भांवनगर ईस्ट से हमीर राठौर, पेटलाद से अरुण भारवाडी, नडियाद से हर्षद वाघेला, हालोल से भारत राठवा, सूरत ईस्ट से कंचन जरीवाला उम्मीदवार बनाया है.

कल यानी शुक्रवार शाम को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पांच दिवसीय गुजरात के दौरे पर रहेंगे.अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे. पिछली बार से इस बार का चुनाव बिलकुल अलग है. इसकी सबसे बड़ी वजह है AAP भी इस बार लड़ाई में शामिल है.

4 दिनों के गुजरात दौरे पर रहेंगे केजरीवाल

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 4 दिनों के गुजरात दौरे के दौरान केजरीवाल केजरीवाल गुजरात के अलग-अलग इलाकों में तकरीबन 11 रोड शो करेंगे. आम आदमी गुजरात की सभी विधानसभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. यहीं पार्टी विजय रथ पर सवार होने के लिए लगातार प्रचार- प्रचार कर रही है

चुनाव आयोग ने तारीखों का किया ऐला

आपको बता दें चुनाव आयोग ने गुरुवार यानी गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए दो फेज में एक और पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वही विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है.गुजरात की 189 सीटों पर 1 दिसंबर को 89 सीटों पर और 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी. 8 दिसंबर को हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही रिज्लट भी आएंगा. इलेक्शन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार पहले बार 4.6 लाख लोग पहली बार वोट करेंगे

CM पद के दावेदार कौन-कौन

BJP की ओर से भूपेन्द्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर.पाटिल पहले ही इसकी घोषणा कर चुके है. वहीं आम आदमी 04 अकूटबर को सीएम पद का ऐलान करेंगी. कांग्रेस की बात करें तो पार्टी में भरत सोलंकी, अर्जुन मोढवाडिया, शक्तिसिंह रेस में सबसे आगे हैं..?


Content source tv9hindi