बीजेपी सांसद सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी और लोगों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया है.
![]() |
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह. |
वहीं, बाढ़ का पानी कम होने के बाद आज कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां पर उनके साथ प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी की टीम भी साथ पहुंची थी. इस दौरान सांसद ने स्थलीय निरीक्षण किया और अफसरों को जल्द इस पर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
MP बोले- कोरोनाकाल में AAP ने कराई जबरन वसूली
सांसद ने मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बेतुका बयान दिया और जमकर हमला बोला है. जहां पर उन्होंने अरविंद केजरीवाल को महाचोर आदमी तक कह दिया. इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना काल में जबरन वसूली करवाई थी. अपने कार्यकर्ताओं से दिल्ली और बाहर से आने वाले लोगों को जमकर लुटवाया.
केजरीवाल के आदमी वहां पर लोगों का चालान कर रहे थे. दिल्ली में किसी संवैधानिक संस्था पुलिस या अन्य व्यक्तियों के बजाय आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ही चालान कर रहे थे.
बृजभूषण बोले- अरविंद केजरीवाल है ‘नटवरलाल’
इस दौरान सांसद ने कहा कि अयोध्या के अंदर उस चोर का नाम लेने लायक नहीं है. सांसद ने आगे जोड़ा कि अरविंद केजरीवाल नटवरलाल है और दिल्ली में उसका गिरोह चलता है. वहीं, गुजरात चुनाव में आप के प्रदर्शन पर बोले कि अगर गुजरात में केजरीवाल की सरकार बन गई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.
ओवैसी धर्मांतरण करके हुए मुस्लिम- BJP सांसद
इसके अलावा ओवेसी पर भी सांसद भड़के और कहा कि वैसे तो असदुद्दीन ओवैसी मेरे मित्र हैं लेकिन ओवैसी के बाबा के पिता चितवन गोत्र के ब्राह्मण थे. ओवैसी के परबाबा तुलसीरामदास नाथूराम गोडसे के गोत्र के थे और यह गोडसे के खानदान के ही हैं. उन्होंने कहा कि मैसूर के राजा ने जब दबाव बनाया तभी ये लोग धर्मांतरण करके मुस्लिम हो गए थे.
बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
बता दें कि, बीजेपी सांसद ने यहां पर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी और लोगों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने बाढ़ से पीड़ित सभी लोगों को आश्वासन दिया है कि जिनका आवास गिर गया सरकार उनको घर देगी. वहीं, बाढ़ पीड़ितों को सरकार हरसंभव मदद करेगी. गौरतलब है कि, नवाबगंज से अयोध्या को जोड़ने वाली सड़क पिछले दिनों बाढ़ के दौरान कटान की जद में आ गई थी.
Content source tv9hindi