संविधान दिवस के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सरजू बैसवार के नेतृत्व में भीम राव अम्बेडकर उद्यान अनपरा कालोनी में बाबा साहब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को साझा करते हुए करते हुए संविधान दिवस की बधाई प्रेषित की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से संविधान दिवस 26 नवम्बर तक चले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बस्ती सम्पर्क अभियान के समापन पर आज संविधान दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर भाजपा अनपरा मण्डल में जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा सरजू बैसवार के नेतृत्व में अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर उद्यान अनपरा कालोनी में बाबा साहब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को साझा करते हुए करते हुए सभी से बाबा साहेब के विचारों को अनुसरण करने हेतु आग्रह करते हुए संविधान दिवस की बधाई प्रेषित की इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के जिला कार्य समिति सदस्य शिव प्रकाश उर्फ श्री, अधिशासी अभियंता बन्नी सिंह, युवा मोर्चा के पूर्व जिला सह संयोजक आकाश पाण्डेय, लल्लन यादव ,सुनील समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।