मस्क पर मुसीबत: जिस पैकेज ने बनाया सबसे अमीर शख्स, वहीं अब बन रहा खतरा

टेस्ला मोटर्स में मस्क की सैलरी क्या हो, इसका मामला कोर्ट में पहुंच गया है. अब मस्क को अदालत में यह बात सिद्ध करनी होगी कि टेस्ला में उनका अरबों डॉलर का पे पैकेज सही है. टेस्ला के ही एक शेयरहोल्डर ने इलॉन मस्क की सैलरी पर सवाल उठाया है.


 हमेशा सुर्खियों में रहने वाले इलॉन मस्क फिर चर्चा में हैं. टि्वटर खरीदने और उसे चलाने का मामला अभी चल रही रहा है कि इस बीच टेस्ला मोटर्स से एक बड़ी खबर आ रही है. इलॉन मस्क टेस्ला मोटर्स के प्रमुख हैं. यही टेस्ला है जिसने इलॉन मस्क को नामी आदमी बनाया. यहां तक कि दुनिया का सबसे अमीर अबपति बनाने में भी इसी टेस्ला मोटर्स का हाथ है. लेकिन जिस दिन से मस्क ने टि्वटर को खरीदा है, उस दिन से मानो टेस्ला की शामत आ गई है. उसके स्टॉक थामे नहीं थम रहे. टेस्का के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. लिहाजा इलॉन मस्क की संपत्ति में घोर कमी दर्ज की गई है. ऐसे में टेस्ला में मस्क की पगार को लेकर भी विवाद हो गया है.


टेस्ला मोटर्स में मस्क की सैलरी क्या हो, इसका मामला कोर्ट में पहुंच गया है. अब मस्क को अदालत में यह बात सिद्ध करनी होगी कि टेस्ला में उनका अरबों डॉलर का पे पैकेज सही है. टेस्ला के ही एक शेयरहोल्डर ने इलॉन मस्क की सैलरी पर सवाल उठाया है और इस मामले को कोर्ट में घसीटा है. टेस्ला में मस्क के पे पैकेज को 2018 में बोर्ड से मंजूरी मिली थी. उस वक्त के शेयरों के हिसाब से उनका पे पैकेज 52 अरब डॉलर तय किया गया था. टेस्ला के शेयरहोल्डर ने कोर्ट में शिकायत की है कि उस वक्त इलॉन मस्क को 52 अरब डॉलर पे पैकेज के पीछे की क्या डील रही, इसे कभी उजागर नहीं किया गया.


कोर्ट पहुंचा सैलरी का मामला

हालांकि टेस्ला बोर्ड के मेंबर्स ने कहा है कि पे पैकेज तय करने का पूरा काम एक प्रक्रिया के तहत था और उसमें सभी नियमों का पालन किया गया. टेस्ला बोर्ड ने कहा है कि उस वक्त कंपनी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए ही पे पैकेज का ऐलान किया गया. आज की तारीख में भी टेस्ला दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कार कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 620 अरब डॉलर का है. लेकिन जिस वक्त मस्क के पे पैकेज का ऐलान हुआ था, उस समय टेस्ला का मार्केट कैपिटलाइजेशन मात्र 60 अरब डॉलर का था.


क्या कहती है रिपोर्ट

‘वॉल स्ट्रीट जर्नल‘ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क के पे पैकेज का मामला कोर्ट में सोमवार से सुना जाएगा. जिस जज ने कोर्ट में टि्वटर का मामला सुना, उसी जज के पास मस्क का यह ताजा मामला पहुंचा है. अभी हाल में टि्वटर खरीद को लेकर बड़ा विवाद सामने आया था जब मस्क ने शुरू में टि्वटर खरीदने के लिए हामी भर दी, लेकिन बाद में मुकर गए. इसके बाद टि्वटर बोर्ड ने कोर्ट का रुख किया. कोर्ट में मामला जाने के बाद मस्क पर भारी जुर्माने की अदायगी बनती. उससे पहले ही मस्क ने टि्वटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की डील फाइनल कर दी. अब इलॉन मस्क ही टि्वटर के सीईओ हैं.


ऐसा देखा जा रहा है कि जब से मस्क ने टि्वटर को खरीदने की तैयारी शुरू की, उस दिन से टेस्ला मोटर्स के शेयरों में लगातार गिरावट है. इस वजह से मस्क की प्रॉपर्टी में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि मस्क का आजकल पूरा ध्यान टेस्ला से हटकर टि्वटर की ओर है. इस वजह से टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.


Content credit source tv9hindi