MCD चुनाव: कांग्रेस ने जारी की सभी 250 उम्मीदवारों की लिस्ट, पढ़ें- किसे कहां से टिकट

 दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए आज कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी 250 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. दिल्ली कांग्रेस कमेटी की तरफ से पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई.

Image Credit Source: Tv9 Bharatvarsh


दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए आज कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी 250 उम्मीदवारों की सूची जारी की. दिल्ली कांग्रेस कमेटी की तरफ से पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई. बता दें, एमसीडी चुनाव के लिए अब तक आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 250 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जबकि बीजेपी ने 232 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. 18 सीटों पर अभी बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. बीजेपी जल्द ही इन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है.


दिल्ली कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर लिस्ट को ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है कि “दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सूची जारी की. ‘मेरी चमकती दिल्ली’ का संकल्प लेकर सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेंगे. सबी उम्मीदवारों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.”


MCD चुनाव के लिए 4 दिसंबर को होगी वोटिंग

बता दें, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 250 वार्ड हैं. एमसीडी चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे और मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी. एमसीडी पर 15 सालों से बीजेपी का कब्जा है. इस बार उसे आम आदमी पार्टी से तगड़ी टक्कर मिल रही है. विभिन्न मुद्दों को लेकर आप बीजेपी पर हमलावर है.



 बीजेपी ने खड़े किए तीन कूड़े के पहाड़

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली में हर जगह गंदगी दिखने के लिए बीजेपी शासित एमसीडी जिम्मेदार है. एमसीडी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देती है. तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ खड़े कर दिए गए हैं. इसका निस्तारण नहीं किया जा रहा है.


सफाईकर्मियों पर सवाल उठा रही ‘आप’- BJP

वहीं बीजेपी आम आदम पार्टी के आरोपों को निराधार बता रही है. बीजेपी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए तरह-तरह के आरोप लगा रही है. इससे बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. आम आदमी पार्टी कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर हर गली-मोहल्लों की साफ-सफाई करने वाले सफाईकर्मियों की काम पर सवाल उठा रही है.


Content credit source tv9hindi