Mehndi Ceremony: सिगंर पलक मुच्छल की मेहंदी की तस्वीरें, 6 नवंबर को बनेंगी मिथुन दुल्हन

 Mehndi Ceremony: पलक मुच्छल (Palak Muchhal) और मिथुन (Mithoon) इंडस्ट्री के पॉपुलर सिगंर है। फिल्म 'आशिकी 2' में 'चाहूं मैं आना','कौन तुझे यूं प्यार करेगा' जैसे गानों को दोनों ने साथ में गाया है। अब पलक और मिथुन अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। पलक मुच्छल म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन से शादी करने जा रही हैं। पलक मुच्छल और मिथुन आने वाले रविवार यानी 6 नवंबर को सात फेरे लेने वाले हैं। फिलहाल, पलक के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। पलक मुच्छल (Palak Muchhal) की मेहंदी सेरेमनी (Mehndi Ceremony) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

पलक मुच्छल और मिथुन (Palak Muchhal & Mithoon getting married) एक-दूसरे को पिछले 9 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। कहा जाता है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट भी कर रहे थे। हालांकि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर सार्वजनिक तौर पर कभी कुछ नहीं कहा। 


 Content source indiatv