· औड़ी शक्तीनगर मुख्य मार्ग अधूरी ,जर्जर सडक व बड़े-बड़े गढ्ढों से जाम,दुर्घटना कि समस्या को लेकर ऊर्जाचल ट्रक आनर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन।
· जिलाधिकारी-सोनभद्र को सम्बोधित ज्ञापन चौकी प्रभारी बीना के हाथो सौपा।
:- ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसियेशन ने औडी-शक्तिनगर राजमार्ग(एसएच-5ए) की मरम्मत व सडक की पटरियो की सफाई कराये जाने, ओवरलोड राख का अभिवहन बन्द किये जाने का खड़िया (मर्रक) पेट्रोल पंप से ओवर ब्रिज खड़िया तक पैदल चल प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी-सोनभद्र को सम्बोधित ज्ञापन चौकी प्रभारी निरीक्षक बीना के हाथो सौपा। कार्यक्रम मे ट्रक आनर्स एसोसियेशन के पप्पु सिंह, , ओम प्रकाश द्विवेदी, सुशील तिवारी, सतीश सिंह, सत्यम सिंह बिट्टू,चंदन भारती प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश भारती, भगवती यादव,पिन्टु सोनी महताब आलम,एल.के मेहता,विक्रम सिंह, राजेश चौहान,अजय पटेल आदि मौजुद रहे।