अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र के नेतृत्व में पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ बैठक की गयी,

 

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र के नेतृत्व में पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ बैठक की गयी, इस दौरान उपस्थित सभी व्यापारी बन्धुओं को सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी-


         अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र श्री कालू सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 20.10.2022 को पुलिस लाइन चुर्क, जनपद सोनभद्र में स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के सम्बंन्ध में जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । इस दौरान मौजूद रहे जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ घटित अपराधिक घटनाओं एवं उनकी सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों/संस्थानों मे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग करने हेतु बताया गया साथ ही साथ उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी की गयी तथा उनके सुरक्षा के सम्बंध मे व्यापारी बंधुओं द्वारा पुलिस से जो भी सहयोग मांगा जायेगा उसमे पुलिस द्वारा मदद का भरोसा दिलाया गया । इस मौके पर व्यापार संघ से संदीप सिंह चन्देल, ए0के0 पाण्डेय, अजीत कुमार जयसवाल, अजय केशरी, प्रकाश केशरी, रमेश जयसवाल, आनन्द प्रकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता, अमित कुमार, सहित जनपद के अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे ।