जेल में आतंकवादियों से भी डील करते होंगे केजरीवाल! सुकेश की चिट्ठी पर कपिल मिश्रा

 कपिल मिश्रा ने कहा कि यह देश की सुरक्षा का मामला है. खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल को सामने आना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि जिस समय और तारीख की बात सुकेश कर रहा है, उस तारीख में वह कैलास गहलोत के फार्म हाउस पर गए थे या नहीं.


बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)
Image Credit Source: PTI

मनी लान्डरिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की दूसरी चिट्ठी को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. दिल्ली में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस चिट्ठी का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला किया है. कहा कि जब केजरीवाल जेल में बंद एक ठग से पचास करोड़ रुपये ले सकते हैं तो वह जेल में बंद आतंकवादियों और देश के दुश्मनों से भी डील करते होंगे. उन्होंने कहा कि यह केवल करप्शन नहीं है, बल्कि यह देश के साथ धोखा है.


कपिल मिश्रा ने कहा कि यह देश की सुरक्षा का मामला है. इसमें टालमटोल से काम नहीं चलेगा. इस प्रकरण के बाद खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल को सामने आना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि जिस समय और तारीख की बात सुकेश कर रहा है, उस तारीख में वह कैलास गहलोत के फार्म हाउस पर गए थे या नहीं. उन्हें अपने ट्रैवेलिंग की डिटेल भी जनता के सामने रखना चाहिए. कपिल मिश्रा ने कहा कि पंजाब के हालात और केजरीवाल के पूर्व रिकार्ड को देखकर यह साफ तौर पर लगता है कि वह देश के दुश्मनों से भी डील करते होंगे.


 सुकेश ने अपने वकील को लिखी है चिट्ठी

मनी लान्डरिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को चिट्ठी लिखी है. इसमें सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला किया है. इसके साथ ही आरोप लगाया है कि पहली चिट्ठी सार्वजनिक होने की वजह से जेल के डीजी और मंत्री सत्येंद्र जैन उसे लगातार हड़का रहे हैं. इस चिट्ठी में सुकेश ने अरविंद केजरीवाल पर 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है. बताया है कि यह रुपये कैलास गहलोत के फार्म हाउस पर उसने दिए थे. इसमें यह भी बताया है कि यह रुपये उसे राज्यसभा का सीट देने के लिए दिया गया था.


मनीष सिसोदिया ने दिया जवाब

सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी और कपिल मिश्रा द्वारा लगाए आरोपों को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के MCD चुनावों में बीजेपी को अपनी स्थिति नजर आने लगी है. गुजरात की जनता ने इन्हें पहले ही नकार दिया है. बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है. यह ठग रोज मुख्यमंत्री केजरीवाल पर कीचड़ उछाल रहा है. वह बेतुके आरोप लगा रहा है. इसके बदले में बीजेपी अंदरखाने से उसे केस में उसे मदद कर रही है. सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने ने सुना है कि अगले हफ़्ते उसे नड्डा जी बीजेपी में शामिल करवायेंगे.


Content source tv9hindi