*अग्रवाल समाज अनपरा द्वारा आयोजित *श्री महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव* हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों—समता, सेवा और संयम—को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र गोयल जी पूर्व जिलाध्यक्ष सिंगरौली, वर्तमान प्रदेश कार्य समिति सदस्य सिंगरौली एवम विशिष्ट अतिथि श्री के सी जैन जी सदस्य साडा शक्तिनगर, हम लोगो के मार्गदर्शक द्वारा दीप प्रज्वलन और महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।
*[अतिथियो ]* ने कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति दर्ज की और अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में समाज को एकजुट रहने तथा सेवा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ,प्रोत्साहन पुरस्कार, प्रश्न प्रतियोगिता,वक्तव्य,महिलाओं के लिए खेलकूद तथा सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अंत में, आयोजन समिति द्वारा सभी समाजबंधुओं, अतिथियों, स्वयंसेवकों और प्रायोजकों का आभार प्रकट किया गया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो सका।
यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक मिलन रहा, बल्कि समाज को एकता, परंपरा और सेवा के सूत्र में बाँधने वाला एक प्रेरणादायी अवसर भी बना।
कार्यक्रम की सफलता में समाज के संरक्षक श्री नरेश गर्ग,रामप्रसाद अग्रवाल, संजय जैन, अनिल जैन
के साथ युवा टीम अध्यक्ष सुमित कुमार मित्तल,महामंत्री विकास अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनीत मंगला,कोषाध्यक्ष लवली बंसल के साथ मोनू गोयल,सोनू बंसल,विकास गोयल,रोहित गोयल,महिपाल मित्तल,अजय गोयल,कालू गौरव,पंकज केडिया,मोनू गर्ग एवम तमाम युवा साथियों एवम वयोवृद्ध समाज के पुरोधाओं का सहयोग रहा।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री सुमित मित्तल ने अपने व्यक्तव्य में समाज को और आगे ले जाने एवम बुजुर्गों के सम्मान का संकल्प किया।
अग्रवाल समाज के महामंत्री विकास अग्रवाल जी ने समस्त समाज के व्यक्ति का धन्यवाद किया।